Maha Kumbh Mela 2025 Live Videos and Photos Yogi Adityanath Inspects Arrangements in kumbh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में योगी आदित्यनाथ, क्रूज से देखा संगम, संतों से की मुलाकात, देखें तस्वीरें By संदीप दाहिमा | Published: January 10, 2025 01:27 PM2025-01-10T13:27:25+5:302025-01-10T13:27:25+5:30Next Next उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेला क्षेत्र का दौरा किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्रूज से संगम क्षेत्र में व्यवस्थाओं को देखा और पक्षियों को दाना भी खिलाया। योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में संतों से मुलाकात की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। योगी जी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा "महाकुम्भ हमारी सांस्कृतिक चेतना का जागृत रूप है, पुरातन परंपराओं का भव्य स्वरूप है। भव्य और दिव्य महाकुम्भ के साथ ही 'डिजिटल महाकुम्भ' की परिकल्पना साकार हो रही है"। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीर्थराज प्रयाग में नन्दी सेवा संस्थान द्वारा संचालित 'माँ की रसोई' का उद्घाटन किया। योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुम्भ मेला क्षेत्र स्थित जन आश्रय स्थल में कंबल वितरित किया। इस बार महाकुंभ में 12 किलोमीटर पक्के घाट बनाए गये हैं और 3 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं।टॅग्स :योगी आदित्यनाथमहाकुंभ 2025प्रयागराजउत्तर प्रदेशYogi AdityanathMahakumbh 2025Prayagrajuttar pradeshशेअर :