देशभर में 19 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, ना चलेगी ट्रेन और ना फ्लाइट, जानें किन-किन चीजों पर होगा असर

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: April 14, 2020 02:16 PM2020-04-14T14:16:46+5:302020-04-14T14:16:46+5:30

Next

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम के संबोधन में लॉकडाउन की अवधि को 14 अप्रैल से बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है।

लॉकडाउन बढ़ने के बाद भारतीय रेलवे की यात्री सेवाएं भी 3 तारीख तक बंद कर दी गई है।

भारतीय रेलवे ने कहा है कि प्रीमियम ट्रेन, मेल/एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे सहित सभी यात्री ट्रेन सेवाएं 3 मई तक ठप रहेंगी।

देश में लॉकडाउन बढ़ने के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की सेवाएं भी तीन मई तक निलंबित कर दिया गया है।

बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा, 'जैसा कि सरकार द्वारा लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है, हम फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग को स्थगित कर देंगे। पहले इस टी20 लीग को 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए इसे 15 अप्रैल तक स्थगित किया गया था, लेकिन अब लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ने के बाद बीसीसीआई भी इसे फिलहाल स्थगित करने का फैसला करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो क्षेत्र इस अग्नि परीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पाट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पाट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है। इसके बारे में विस्तृत सूचना 15 अप्रैल को केंद्र सरकार जारी करेगी