शराब की कीमतें बढ़ने के बाद भी खूब खरीद रहे हैं लोग, दुकानों के बाहर अब भी लग रही लंबी कतार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2020 05:00 PM2020-05-06T17:00:51+5:302020-05-06T17:00:51+5:30

Next

24 मार्च से जारी लॉकडाउन के बाद सोमवार कई राज्यों में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति मिल गई, जिसके बाद लोग जमकर शराब खरीद रहे हैं।

देशभर में लॉकडाउन 3.0 लागू है और इसके तहत कुछ शर्तों के साथ रेड, ऑरेंज व ग्रीन जोन में शराब की दुकानें खोलने का प्रावधान है।

कई राज्यों ने आर्थिक नुकसान को पूरा करने के लिए शराब की कीमतें बढ़ा दी है, इसके बावजूद भी लोग खूब शराब खरीद रहे हैं।

लोग बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें खरीद रहे हैं, माना जा रहा है कि यह सभी लोग स्टॉक करने की योजना में लगे हैं।

गाइडलाइन के मुताबिक एक बार में केवल पांच लोग ही शराब की दुकान के बाहर खड़े हो सकते हैं। इसके साथ ही 6 फुट की दूरी का पालन भी अनिवार्य है।

लोग अब तो शराब को स्टॉक करने की जुगत में भी हैं। शराब की दुकानों के बाहर ऐसा नजारा दिख भी रहा है।

दुकानें खुलने से पहले ही उनके बाहर काफी लंबी लाइनें लग जा रही हैं।