JNU Protest: फीस बढ़ोतरी के खिलाफ सड़कों पर उतरें जेएनयू के छात्र, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: November 18, 2019 01:17 PM2019-11-18T13:17:11+5:302019-11-18T13:17:11+5:30

Next

फीस बढ़ोतरी को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के संसद तक निकाले जाने वाले मार्च को फिलहाल पुलिस ने रोक दिया है।

ताजा मीडिया रिपोर्ट से मुताबिक दिल्ली पुलिस ने छात्रों की रैली बेर सराय में रोक दिया है। इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच झड़प की भी खबरें आ रही हैं।

बता दें कि छात्रों के विरोध को देखते हुए प्रशासन ने संसद के आस-पास धारा 144 लगा दी है।

छात्र संघ सोमवार को जेएनयू से संसद की ओर मार्च करेगा। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ है।

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय ने सोमवार को तीन सदस्यीय एक समिति गठित की, जो जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की सामान्य कार्यप्रणाली बहाल करने के तरीकों पर सुझाव देगी।

अधिकारियों ने बताया कि जेएनयू पर एचआरडी मंत्रालय की समिति छात्रों एवं प्रशासन से बातचीत करेगी और सभी समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव देगी।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय के छात्र उस मसौदा छात्रावास नियमावली के खिलाफ तीन सप्ताह से प्रदर्शन कर रहे हैं।

जिसमें छात्रावास का शुल्क बढ़ाने, ड्रेस कोड तय करने और छात्रावास में आने-जाने का समय तय करने की बात की गई है।