तस्वीरों में ऑपरेशन ब्लू स्टार: आज ही मारा गया था जरनैल सिंह भिंडरावाले

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 6, 2018 07:07 PM2018-06-06T19:07:10+5:302018-06-06T19:13:04+5:30

Next

सिखों के पवित्र स्वर्णमंदिर को जरनैल सिंह भिंडरावाले के हथियारबंद उग्रवादी दस्ते से आजाद कराने के लिए किया गया था।

भारतीय सेना ने यह ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल कुलदीप सिंह बरार के नेतृत्व में किया था।

दमदमी टकसाल के मुखिया भिंडरावाले ने स्वर्णमंदिर में सैकड़ों हथियारबंद समर्थकों के साथ कब्जा कर लिया था।

ऑपरेशन ब्लू स्टार का आदेश तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया था। 1984 में उनके सिख अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी थी।

भिंडरावाले का जन्म दो जून 1947 को पंजाब के मोगा जिले में हुआ था। उसने दमदमी टकसाल में पढ़ाई लिखाई की।

ऑपरेशन ब्लू स्टार में करीब 500 सिख उग्रवादी मारे गए थे। भारतीय सेना के 83 जवान भी ऑपरेशन में मारे गए।

अमृतसर की स्थापना 1577 में सिखों के चौथे गुरु रामदास ने की थी। स्वर्ण मंदिर का निर्माण पाँचवे गुरु गुरु अर्जन ने किया था।

छठे गुरु गुरु हरगोविंद द्वारा स्थापित अकाल तख्त भी स्वर्ण मंदिर में स्थित है। मंदिर में आदि ग्रंथ की प्रति स्थापित है।

ऑपरेशन ब्लू स्टार एक जून 1984 को शुरू हुआ और भिंडरावाले छह जून 1984 को मारा गया।

7 जून को सेना ने स्वर्णमंदिर परिसर पर कब्जा जमा लिया। मंदिर के बेसमेंट में छिपे चार उग्रवादी 8 जून को मारे गए।