Pics: शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, भक्तों के लिए किए गए कड़े इंतजाम

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: June 27, 2018 11:11 AM2018-06-27T11:11:38+5:302018-06-27T11:11:38+5:30

Next

वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में बुधवार को जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा।

अभी तक देशभर से करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों का सोमवार को बालटाल बेस कैंप का दौरा किया।

अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं में साधु भी शामिल हैं। श्रद्धालुओं का देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचना शुरू हो गया है।

सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि अभी तक 1.96 लाख तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है।

पहली बार अमरनाथ जाने वाले वाहनों में रेडियो फ्रीक्वेंसी टैग का इस्तेमाल किया गया और सीआरपीएफ का मोटरसाइकिल दस्ता भी सक्रिय रहेगा।

अधिकारियों ने बताया कि आधारशिवरों , मंदिरों , रेलवे स्टेशनों , बस स्टैंडों और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

पिछले वर्ष कुल 2.60 लाख तीर्थयात्रियों ने गुफा में दर्शन किये थे।

इस वर्ष की तीर्थयात्रा के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस , अर्धसैनिक बल , एनडीआरएफ और सेना से करीब 40 हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए मिनी एम्बुलेंस भी इसी मोटरसाइकल पर बनाया गया है, यह सिर्फ मरनाथ यात्रियों लिए है।