दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, जनजीवन ठहरा, सड़कें वीरान, पुलिस पहरा, देखें तस्वीरें...

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 17, 2021 03:35 PM2021-04-17T15:35:49+5:302021-04-17T18:35:21+5:30

Next

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सप्ताहांत पर लगाए गए कर्फ्यू के कारण जनजीवन ठहर गया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को लोगों से प्रतिबंधों का पालन करने की अपील की। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए शुक्रवार रात 10 बजे कर्फ्यू लगाया गया था जो सोमवार सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “कोरोना के कारण दिल्ली में आज और कल कर्फ्यू है। कृपया इसका पालन करें। हमें साथ मिलकर कोरोना को हराना होगा।”

कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं जैसे टीका लगवाने वालों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट इत्यादि जाने वालों और सब्जी तथा फल बेचने वालों के लिए दिल्ली सरकार और पुलिस ने ई-पास जारी किए हैं।

सरकार ने कहा है कि रात्रि कर्फ्यू के लिए पहले से जारी पास सप्ताहांत कर्फ्यू के दौरान भी मान्य होगा। सार्वजनिक परिवहन सेवाओं जैसे डीटीसी और क्लस्टर बस तथा मेट्रो ट्रेन में कमी की गयी है। 

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने सभी जिलों के पुलिस उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के तेजी से प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा लगाए गए सप्ताहांत प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए।

दिल्ली पुलिस प्रमुख ने शुक्रवार को रात 10 बजे सप्ताहांत कर्फ्यू की शुरुआत से कुछ घंटे पहले ये निर्देश दिए। सप्ताहांत कर्फ्यू सोमवार को सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई बिना वैध कारणों के घूमते हुए पाया जाता है, तो मामला दर्ज किया जाएगा और उसे गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर निकलता है, तो उससे निश्चित तौर पर पुलिसकर्मी पूछताछ करेंगे। सभी जिलों के डीसीपी के साथ अपनी बैठक में, श्रीवास्तव ने कोविड रोधी प्रतिबंधों और डीडीएमए के निर्देशों को लागू करने के लिए तैयारियों और कार्ययोजना की समीक्षा की।