दिल्ली चुनाव: CM अरविंद केजरीवाल ने मेनिफेस्टो से पहले जारी किया गारंटी कार्ड, दिल्लीवासियों से किए ये 10 वादे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 19, 2020 04:28 PM2020-01-19T16:28:09+5:302020-01-19T16:28:09+5:30

Next

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को गारंटी कार्ड जारी किया। इस गारंटी कार्ड में केजरीवाल ने आगामी पांच सालों में दिल्लीवासियों से कई सुविधाएं देने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि यह गारंटी कारंटी कार्ड है न कि घोषणा पत्र। उन्होंने कहा कि 10 दिनों के अंदर घोषणा पत्र जारी होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गारंटी कार्ड जारी करते हुए केजरीवाल ने वादा किया कि  महिलाओं के लिए बस में फ्री यात्रा अगले 5 साल तक जारी रहेगी। इसके अलावा छात्रों के लिए भी फ्री यात्रा की सुविधा लाएंगे।

वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली और यमुना को प्रदूषण से मुक्ति दिलाएंगे। 5 साल के अंदर आप सभी को यमुना में डुबकी जरूर लगवाएंगे, इसकी गारंटी हमारी है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे की ग्रैजुएशन तक अच्छी शिक्षा की जिम्मेदारी हमारी है।

दिल्ली के हर नागरिक और परिवार को अच्छे से अच्छा और मुफ्त इलाज की गारंटी हमारी है। 

उन्होंने कहा कि जबतक दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है तब तक दिल्ली में 24 घंटे बिजली और 200 यूनिट मुफ्त बिजली जारी रहेगी। हमारी सरकार रहने तक आपको मिलने वाला 20 हजार लीटर मुफ्त पानी जारी रहेगा।