Coronavirus in India: टूट रहे रिकॉर्ड, 14817371 लोग संक्रमण से उबरे, मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 28, 2021 01:59 PM2021-04-28T13:59:09+5:302021-04-28T14:10:41+5:30

Next

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 3,60,960 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,79,9,267 हो गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक 3,293 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या दो लाख को पार कर गई है। आंकड़ों के मुताबिक 1,48,17,371 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि बीमारी से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है।

मंत्रालय ने बताया कि 29,78,709 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.55 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और घटकर 82.33 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक मृतक संख्या 2,01,187 है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी।

23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ और 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामले 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 27 अप्रैल तक 28,27,03,789 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 17,23,912 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई है। मौत के नये मामलों में, सर्वाधिक 895 मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 381, उत्तर प्रदेश में 264, छत्तीसगढ़ में 246, कर्नाटक में 180, गुजरात में 170, झारखंड में 131, राजस्थान में 121 और पंजाब में 100 लोगों की मौत हो गई।

देश में अबतक हुई कुल 2,01,187 मौत में से 66,179 महाराष्ट्र में, 15,009 दिल्ली में, 14,807 लोगों की कर्नाटक में, 13,728 की तमिलनाडु में, 11,678 उत्तर प्रदेश में, 11,082 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 8,630 की पंजाब में, 7,800 लोगों की आंध्र प्रदेश में और 7,782 लोगों की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है। (सभी फाइल फोटो)