Covid-19: दिल्ली में आज आ सकते हैं 20 हजार से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले

By संदीप दाहिमा | Published: January 8, 2022 06:12 PM2022-01-08T18:12:43+5:302022-01-08T18:20:41+5:30

Next

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि आज कोरोना वायरस संक्रमण के लगभग 20 हजार नए मामले सामने आ सकते हैं और संक्रमण की दर 19 प्रतिशत के आसपास होने की आशंका है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से किसी की मौत नहीं हुई है। जैन ने कहा कि बृहस्पतिवार को संक्रमण से जिन मरीजों की मौत हुई वे पहले से अन्य रोगों से पीड़ित थे।

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, “इस बार अस्पताल में कम संख्या में मरीज भर्ती हो रहे हैं और संक्रमण की गंभीरता भी कम है। दिल्ली में आज 19 प्रतिशत संक्रमण दर के साथ लगभग 20 हजार मामले सामने आ सकते हैं।” उन्होंने कहा कि महामारी से मुकाबले के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह तैयार है।

जैन ने कहा, “इस समय अस्पताल में कम संख्या में मरीज भर्ती हो रहे हैं। इससे पहले जब दिल्ली में 17 हजार मामले सामने आए थे, तब प्रतिदिन दो सौ से ज्यादा मौतें हो रही थीं लेकिन इस बार कम मरीजों की मौत हो रही है। लोग अन्य बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं और उनकी जांच में संक्रमण पाया जा रहा है।” मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले इसलिए अधिक सामने आ रहे हैं क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में जांच ज्यादा हो रही है।

उन्होंने कहा प्रतिदिन लगभग एक लाख जांच की जा रही है। इसलिए मामलों की संख्या जांच के अनुपात में है।