Budget 2020: आम बजट पेश करने वाले वित्त मंत्रियों के नाम हैं ये रिकॉर्ड, तस्वीरों में देखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 30, 2020 11:57 AM2020-01-30T11:57:36+5:302020-01-30T14:45:58+5:30

Next

बजट 2020-21 एक फरवरी को पेश होगा, आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को आएगा.

साल 1991 में तत्कालीन वित्त मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सबसे लंबा बजट भाषण दिया था

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के नाम दूसरा, तीसरा और चौथा सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड है.

बजट पेश करने में सबसे अधिक समय लेने का रिकॉर्ड जसवंत सिंह का है. उन्होंने साल 2003 में बजट पेश करने में दो घंटे 13 मिनट का समय लिया था.

मोरारजी देसाई के शासनकाल में वित्त मंत्री हिरुभाई एम पटेल ने साल 1977 में सबसे छोटा बजट भाषण पेश किया था.

बतौर वित्त मंत्री सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने दस बार बजट पेश किया है.

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम नौ बार यूनियन बजट पेश कर चुके हैं.

पिछले साल निर्मला सीतारमण बजट पेश करने वाली पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री थीं.

इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री पद पर आसीन रहते हुए 1970-71 में बजट पेश किया था.