बिहार: मंत्री नंदकिशोर यादव के पटना स्थित बंगले में घुसा पानी, देखें तस्वीर

By अनुराग आनंद | Published: June 28, 2020 05:15 PM2020-06-28T17:15:52+5:302020-06-28T17:15:52+5:30

Next

राजधानी पटना सहित बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश रविवार को भी जारी है। मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हैं और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले साल पटना में बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ की नौबत आने के बाद भी सरकार समय से पहले सतर्क नहीं हुई है। इसी का परिणाम है कि मंत्री के घरों में अब पानी घुस रहा है।

बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के पटना स्थित बंगले में बारिश का पानी घुस गया है।

तस्वीर में देखा जा सकता है कि पटना में बिहार के कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर कुछ घंटों की बारिश के बाद कितना पानी जमा है। बाकी पटना में भी इसी तरह भारी जल जमाव की स्थिति है।

आवास में पानी घुस जाने पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि जिस रास्ते से होकर पानी निकलता था, वह किसी कारण बंद हो गया है। जैसे ही उसे ठीक कर दिया जाएग, घर में घुसा पानी बाहर निकल जाएगा।