दिल्ली चुनाव से पहले BJP का 'मास्टर स्ट्रोक', स्टार बैडमिंटन साइना नेहवाल पार्टी में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 29, 2020 03:09 PM2020-01-29T15:09:30+5:302020-01-29T15:09:30+5:30

Next

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बुधवार (29 जनवरी) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गईं।

साइना की बहन चंद्राशु ने भी अपनी बड़ी बहन के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

साइना ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में पार्टी जॉइन कीं।

माना जा रहा है कि साइना नेहवाल आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी के प्रचार अभियान को मजबूती दे सकती हैं। 

साइना ने बीजेपी से जुड़ने के बाद कहा, 'मैंने देश के लिए कई मेडल जीते हैं। मैं बहुत की मेहनती हूं और मुझे कड़ी मेहनत करने वाले लोग पसंद हैं। पीएम नरेंद्र मोदी देश के लिए काफी काम करते हैं, मैंने उनके साथ देश के लिए काम करना चाहती हूं। मैं नरेंद्र सर से बहुत प्रेरणा लेती हूं।'

साइना नेहवाल 2015 में दुनिया की नंबर एक बैडमिंटन खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय बनी थीं।

उन्होंने दिसंबर 2018 में बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप से शादी की थी।

पिछले साल क्रिकेटर गौतम गंभीर से लेकर रेसलर बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त और हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह समेत कई स्टार खिलाड़ी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।