800 साल पुराने मुगलकाल के सिक्के बेचने गए दो युवक गिरफ्तार, जब्त किए गए 171 सिक्कों की कीमत करीब 8 लाख रुपये

By सुमित राय | Published: June 17, 2020 02:07 PM2020-06-17T14:07:54+5:302020-06-17T14:19:43+5:30

Next

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पुलिस ने पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जो उन्हें प्राप्त करने के बाद मुगल सिक्के बेचने गए थे। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

पुलिस ने बताया कि युवकों से 171 सिक्के जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत मार्केट में सात से आठ लाख बताई जा रही है। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

सिक्के कारोबारियों को कहां से मिले, इसका खुलासा नहीं हो सका है। कारोबारियों का कहना है कि यह उनके पूर्वजों का है। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

पुलिस ने बताया कि अर्जुन कुमार सोनी नाम के युवक के पास मुगलकाल के सिक्के थे और उसका दावा था कि यह सिक्के उसके पिता के पास थे। वह मुकेश पुरी नाम के युवक के साथ मिलकर इन सिक्कों को बेचने की कोशिश कर रहा था। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

इसकी जानकारी होते ही इंस्पेक्म्टर राकेश कुमार तिवारी और इंटेलीजेंस विंग प्रभारी सर्वेश कुमार सिंह की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

युवकों के कब्जे से पुलिस ने 171 सिक्के बरामद किए और इनका वजन करीब छह सौ ग्राम है। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

पुलिस के मुताबिक सिक्के तांबे के हैं और मुगलकाल के हैं। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

ये सिक्के लगभग 800 वर्ष पुराने बताए जा रहे हैं और इनका चलन मुगलकाल में होता था। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब आठ से नौ लाख रुपये आंकी गई है। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवकों के पास ये सिक्के कहां से आए। (फोटो सोर्स- लोकमत डॉट कॉम)