हर दूसरे दिन सामने आ रहे करीब 25000 कोरोना पॉजिटिव मामले, चार दिनों में हो रही एक हजार मरीजों की मौत: डेटा

By मनाली रस्तोगी | Published: June 5, 2020 03:19 PM2020-06-05T15:19:32+5:302020-06-05T15:19:32+5:30

Next

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश की स्थिति बेहद गंभीर है। ऐसे में अब जो आंकड़ें इस घातक वायरस के बारे में सामने आ रहे हैं, वो बेहद चौंकाने वाले हैं। अब अगर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों पर नजर डालें तो जहां पहले 25,000 मामले होने पर 87 दिन लगे तो वहीं अब ये आंकड़ा हर दूसरे दिन सामने आ रहा है।

इस तरह से कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या में एकदम से वृद्धि दर्ज की जा रही है। मालूम हो, देश में कोरोना वायरस के 87वें दिन यानि 26 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 26,917 थी। इसके बाद से हर दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगभग 25,000 संक्रमितों का इजाफा होते हुए देखा जा रहा है। ऐसा होते हुए अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,26,770 हो गई है।

यही नहीं, इस वैश्विक महामारी के शुरुआती 48 दिनों में भारत में पहली 1,000 मौतों का आंकड़ा दर्ज किया गया था। जब ये मौतें होनी शुरू हुईं, तब केंद्र सरकार ने कोविड-19 को लेकर आंकड़ें जुटाने शुरू किए। मगर अब कोविड-19 के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पहली मृत्यु 12 मार्च को हुई थी। हालांकि, 29 अप्रैल तक मौतों की संख्या 1000 पहुंच गई। इसके बाद इस लिस्ट में भी बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद कुछ ही हफ़्तों में ये आंकड़ा 6,075 तक पहुंचा। इन आंकड़ों पर ध्यान दें तो हर चार दिनों में कोरोना वायरस के कारण 1,000 लोगों की मृत्यु हो रही है।

वहीं कोरोना वायरस के कारण संक्रमित मरीजों और मरने वाले लोगों की बढ़ती संख्या एक चिंताजनक संकेत है क्योंकि केंद्र और राज्य सरकारों ने हफ्तों से बंद अर्थव्यवस्था को अब धीरे-धीरे खोलने का फैसला किया है। बता दें कि अब लॉकडाउन का पांचवा चरण सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक ही सीमित रह गया है। हालांकि, बाकी जोन्स में अभी भी कुछ चीजों पर सरकार ने पाबंदी लगा रखी है।

मालूम हो कि सरकार ने भले ही 1 जून से 30 जून तक पूरे देश में लॉकडाउन लगाया हो, लेकिन इस दौरान बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए धीरे-धीरे देश को अनलॉक करना शुरू किया है। इसके तहत 8 जून से देश के कई हिस्सों में मॉल, रेस्टोरेंट और धार्मिक स्थल खुल जाएंगे।