मिनीषा लांबा ने स्विम सूट में हॉट तस्वीरें शेयर कर बढ़ाया तापमान, देखें तस्वीरों में मस्ती भरा अंदाज

By ललित कुमार | Published: March 16, 2019 04:53 PM2019-03-16T16:53:31+5:302019-03-16T16:53:31+5:30

Next

बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनीषा लांबा इन दिनों भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों, लेकिन फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहना मिनीषा को अच्छी तरह आता है।

हाल ही में मिनीषा सोशल मीडिया पर स्विम सूट में बेहद हॉट और सेक्सी तस्वीरें शेयर की हैं, मिनीषा की इन सभी तस्वीरों को फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं।

मिनीषा लांबा ने शूजित सरकार की फिल्म 'यहां' से बॉलिवुड की दुनिया में अपना डेब्यू किया था।

इस फिल्म में मिनीषा के साथ लीड रोल में पंजाबी और बॉलीवुड एक्टर जिमी शेरगिल नजर आए थे।

मिनीषा आखिरी बार पंजाबी फिल्म 'डबल दी ट्रबल' में नजर आई थीं, इस फिल्म बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र भी नजर आए थे।।

मिनीषा जल्द ही रमन कुमार द्वारा निर्देशित थियेटर नाटक 'हैलो जिंदगी' में नजर आएंगी।

इस नाटक में किश्वर मर्चेंट, डेलनाज ईरानी, गुड्डी मारुति और चित्राशी रावत जैसे कई फेमस टीवी पर्सनालिटी में दिखेंगी।

मिनीषा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी बतौर कंटस्टेंट नजर आ चुकी हैं।