बर्थडे स्पेशल: 28 की हुईं पूनम पांडे, अपने से 38 साल बड़े एक्टर के साथ बोल्ड सीन्स को लेकर आईं थी चर्चा में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 11, 2019 07:27 AM2019-03-11T07:27:57+5:302019-03-11T07:27:57+5:30

Next

बॉलीवुड एक्ट्रेस और हॉट मॉडल पूनम पांडे आज अपना 28वां जन्मदिन फैंस और फैमिली के साथ सेलिब्रेट कर रही हैं। पूनम पांडे का जन्म 11 मार्च 1991 में नई दिल्ली में हुआ था।

बॉलीवुड में पूनम पांडे ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'नशा' से की थी। अमित सक्सेना के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पूनम एक टीचर के किरदार में नजर आईं थी।

इस फिल्म में टीचर और स्टूडेंट्स के बीच शारीरिक संबंध को दिखाया गया था लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान पूनम ने कहा था कि वो इस तरह का किरदार नहीं निभाना चाहती थी। पूनम चाहती थी कि उन्हें एक रेस्पोंसेब्ल टीचर का किरदार निभाने को मिले।

पूनम हाल ही में फिल्म ''द जर्नी ऑफ कर्मा'' में अपने से 38 साल बड़े एक्टर शक्ति कपूर के साथ नजर आईं थी। इस फिल्म के दौरान पूनम ने सीनियर एक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

पूनम का कहना था कि 'द जर्नी ऑफ कर्मा' फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ एक्टर ने छेड़छाड़ की थी। हांलांकि उन्होंने किसी का नाम लिया था।

पूनम अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और बोल्ड फोटोशूट को लेकर चर्चा में रहती हैं, पूनम कई बार सोशल मीडिया पर न्यूड तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में रह चुकी हैं।

इसके अवाला पूनम साल 2011 में यह कह कर चर्चा में आईं थी कि अगर भारत अगर 2011 वर्लडकप जीतता है तो वह पूरी टीम को चीयर करने के लिए स्ट्रिप करने का वादा किया था। भारत ने तो वर्ल्डकप जीता लेकिन पूनम ने वादा पूरा नहीं किया और बाद यह दावा किया कि उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा कोई अनुमति नहीं मिली।

लेकिन साल 2012 में आईपीएल के दौरान शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के जीतने पर पूनम ने न्यूड तस्वीरें पोस्ट की थी।

पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर फोलॉअर्स की संख्या 2.5 मिलियन है। जिनका फायदा उठाना उन्हें बखूबी आता है।

पूनम पांडे को मॉडलिंग की दुनिया में पहचान साल 2011 में कैलेंडर गर्ल्स की मॉडल की तौर मिली थी।