किम कर्दाशियां ने पिछले 3 महीनों में उम्रकैद की सजा काट रहे 17 कैदियों को दिलाई रिहाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2019 05:16 PM2019-05-08T17:16:28+5:302019-05-08T17:16:28+5:30

Next

रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड अदाओं को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस बार चर्चा उनके बोल्ड तस्वीरों की नहीं बल्कि उनके द्वारा पिछले 3 महीनों में उम्रकैद की सजा काट रहे 17 कैदियों के रिहाई की है।

पिछले साल किम ने अमेरिका के राष्ट्रपति पति डोनाल्ड ट्रम्प से भी इस सिलसिले में मुलाकात की थी। बता दें कर्दाशियां लंबे समय से महिला वकीलों की एक शक्तिशाली टीम के साथ चुपचाप काम कर रही थीं।

कर्दाशियां लगभग 90 दिनों तक चले इस अभियान में चुपचाप अपना योगदान देती रहीं और 17 अहिंसक ड्रग अपराधियों को मुक्त कराया।

किम अपने वकीलों के साथ मिलकर राष्ट्रपति ट्रम्प के फर्स्ट स्टेप एक्ट पर हस्ताक्षर करने के बाद 90 दिनों का स्वतंत्रता अभियान चलाया, जिसके लिए किम ने खुद फंडिंग की थी।

इन 17 कैदियों की रिहाई के बाद किम ने घोषणा किया कि इन दिनों वह वकील बनने के लिए अध्ययन कर रही हैं।

इसके अलावा मिंगल कोड़ी ने कहा कि "हम देश भर की अदालत में जा रहे हैं और न्यायधीशों से इन कैदियों को रिहा करने के लिए कह रहे हैं।"

कर्दाशियां का कहना है कि 90 दिनों तक चले इस अभियान में कई लोग छोड़े गए।

फर्स्ट स्टेप एक्ट में सामने आए सौ लोगों की मदद के लिए थर्ड स्ट्राइक प्रोजक्ट शुरू किया है। हमारा काम अभी पूरा नहीं हुआ है। अभी कई लोगों को बचाना है।