कोरोना ने हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज की बढ़ाई परेशानी, कोविड-19 के खिलाफ बीमा की कमी का खतरा जारी

By मनाली रस्तोगी | Published: July 10, 2020 07:39 PM2020-07-10T19:39:02+5:302020-07-10T19:39:02+5:30

Next

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों की वजह से दुनियाभर में अचानक से मार्च में शूटिंग बंद हो गई।

ऐसे में तमाम देशों में लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई, जोकि कई जगहों पर अभी भी जारी है।

यही नहीं, अब तो कोविड-19 के चलते बीमाकर्ताओं ने इस महामारी से बचने के लिए हॉलीवुड फिल्मों और टीवी शोज को रिस्क कवर देना बंद कर दिया है। दरअसल, महामारी के कारण बीमा में कमी आ गई है।

रॉयटर्स को बीमा वकील किर्क पासिच ने बताया कि कुछ बीमाकर्ता मौजूदा नीतियों में कोरोना वायरस या अन्य संचारी रोगों के लिए बहिष्करण भी जोड़ रहे हैं।

ऐसी स्थिति में रिस्क कवरेज के बिना कई प्रोड्यूसर्स अपना काम पूरा नहीं पाएंगे।

स्वतंत्र फिल्म निर्माता रॉबर्ट सालर्नो ने रॉयटर्स बताया कि जब तक क्रू मेंबर्स फिर से सुरक्षित रूप से काम करना शुरू नहीं कर देते और बीमा कोरोना से संबंधित लागत को कवर नहीं करता तब तक कम करना मुश्किल होगा।