सर्दियों में संभलकर खायें पत्तागोभी, दिमाग में घुस जाता है इसमें मिलने वाला कीड़ा, ऐसे बचें

By संदीप दाहिमा | Published: January 12, 2019 07:49 AM2019-01-12T07:49:17+5:302019-01-12T07:49:17+5:30

Next

पत्ता गोभी में पाए जाने वाले इस कीड़े को फीताक्रमि (Tapeworm) कहा जाता है।

ये कीड़ा पत्ता गोभी के सबसे अंदरूनी पत्तों में छिपा होता है। हल्के रंग का ये टेपवर्म (कीड़ा) सब्‍जी को काटते या धोते समय आसानी से दिखाई भी नहीं देता है।

खाने के साथ पेट में पहुंचकर कीड़ा आंतों में जाकर चिपक जाता है। आंतों में चिपकर ये यहां अंडे देता है और ये अंडे शरीर को अलग-अलग तरह से नुकसान पहुंचाते हैं।

ये टेपवर्म सिर्फ पत्ता गोभी में ही नहीं मिलते। इसके अलावा और भी बहुत सी चीजों में ये खतरनाक कीड़ा पाया जाता है। जैसे ब्रोकली, पोर्क मीट आदि।

आंतों में चिपककर ये कीड़ा आपके शरीर में धीरे-धीरे खून चूसना शुरू करता है। शुरुआत में आपको मालूम नहीं पड़ेगा और बाद में एकदम से आपके शरीर में खून की कमी हो जाएगी।

ये कीड़ा आपके लीवर और किडनी के लिए भी बेहद घातक साबित हो सकता है। इससे किडनी और लीवर में सूजन आ सकती है और घातक घाव भी हो सकते हैं।

ये कीड़ा आपकी आंतों में चिपककर अंडे देता है और फिर इसके अंडे आपके दिमाग तक पहुंच सकते हैं। यहां पहुंचकर ये आपके दिमाग की नसों को बहुत नुकसान पहुंचाता है। इससे मिर्गी के दौरे पड़ने की संभावना ज्‍यादा हो जाती है।