कोरोना वायरस के शुरुआती 9 दिनों के लक्षण, समझें और बचाव करें

By हर्ष वर्धन मिश्रा | Published: April 21, 2020 06:18 AM2020-04-21T06:18:49+5:302020-04-21T06:18:49+5:30

Next

कोरोना वायरस के आम लक्षणों में सांस में तकलीफ, बुखार, खांसी आदि शामिल हैं।

हालांकि यह लक्षण फ्लू के भी हो सकते हैं. लेकिन आपको लक्षणों को गंभीरता से लेना चाहिए.

कोरोना के मामले में सबसे बुरी बात यह है कि इसकी चपेट में आने के बाद लक्षण कम से कम दस दिनों के बाद नजर आते हैं।

यही वजह है कि इससे लड़ना आसान नहीं है। 

हालांकि कुछ सामान्य लक्षणों को सही समय पर जानकार आपको सही और समय पर इलाज में मदद मिल सकती है।

इस वायरस के सामान्य संकेत और लक्षणों में सांस संबंधी समस्याएं जैसे सांस में कमी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार, खांसी, नाक बहना आदि शामिल हैं।

कोरोना के इलाज के लिए अभी तक कोई दवा या स्थायी इलाज नहीं मिला है लेकिन डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार दवा खोज रहे हैं।

कोरोना से बचने का तरीका केवल सुरक्षा है। यही वजह है कि तमाम देशों में लोगों को आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है क्योंकि यह वायरस से एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है।