Coronavirus: PM मोदी की सलाह कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनाएं ये 5 आसान उपाय

By संदीप दाहिमा | Published: April 14, 2020 04:19 PM2020-04-14T16:19:56+5:302020-04-14T16:24:18+5:30

Next

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। उन्होंने कुछ घरेलू उपायों को अपनाने, पुरानी बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों का खास ध्यान रखने और कोरोना की जानकारी के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह जैसे सात कदम उठाने की सलाह दी।

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को पुरानी बीमारे से पीड़ित बुजुर्गों का खास ध्यान रखना चाहिए। जाहिर ही ऐसे कई अध्ययन सामने आये हैं जिनमें दावा किया गया है कि पुरानी बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना वायरस का अधिक खतरा होता है।

उन्होंने कहा कि आपको बाजार से महंगे मास्क खरीदने की जरूरत नहीं है। कोरोना से बचने के लिए आप घर में बना मास्क पहन सकते हैं। मास्क पहनना अनिवार्य है और दूसरे लोगों को भी मास्क पहनने को कहें।

कई अध्ययन इस बात का दावा कर चुके हैं कि कोरोना से बचने और लड़ने के लिए इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है। मोदी ने भी अपने संबोधन में इम्यून सिस्टम को मजबूत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोगों को आयुष मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और रोजाना गर्म पानी और काढ़ा जैसी चीजों का सेवन करें।

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की जानकारी के लिए आरोग्य सेतु नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। मोदी ने कहा कि सभी लोगों को इस ऐप को डाउनलोड करना चाहिए।

पिछले दिनों डॉक्टर और नर्स के साथ बदसलूकी की कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं। मोदी ने कहा कि सभी लोगों को चिकित्साकर्मियों का सम्मान करना चाहिए। वो अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं।