जानें सिरदर्द और माइग्रेन में अंतर और इसके कारण और बचाव
By संदीप दाहिमा | Published: June 15, 2022 07:47 PM2022-06-15T19:47:46+5:302022-06-15T19:56:27+5:30
सिरदर्द में मरीज के सिर में भारीपन और दर्द महसूस होता है और ये दर्द हल्का और ज्यादा भी हो सकता है।
सिरदर्द अलग-अलग कारण हो सकता है जैसे टेंशन, तनाव, दवाओं और नसों में खिचाव।
सिरदर्द के इलाज के लिए आप योगा, तेल मालिश, दवाओं, थेरिपी और स्ट्रेचिंग कर सकते हैं।
माइग्रेन एक न्यूरोलॉजिकल बीमारी है, माइग्रेन में सिर में तेज दर्द, जी मिचलाना और टेस्ट स्मेल, चक्कर आना और थकान शामिल है।
माइग्रेन के ये कुछ कारण हैं जैसे हार्मोनल परिवर्तन, गर्भनिरोधक दवा और शराब।