MDH किंग महाशय धर्मपाल गुलाटी 95 साल की उम्र में भी हैं इतने फिट, देखें तस्वीरें

By संदीप दाहिमा | Published: October 7, 2018 01:02 PM2018-10-07T13:02:24+5:302018-10-07T13:02:24+5:30

Next

शनिवार (6 अक्टूबर ) को दिल्ली के एक अस्पताल में चुन्नी लाल के निधन की खबर गलत है।

महाशय धर्मपाल गुलाटी का जन्म 1922 में पाकिस्तान के सियालकोट में हुआ था।

लेकिन बंटवारे के बाद उनके पिता भारत आकर दिल्ली में रहने लगे।

बताया जाता है कि घर की परेशानियों के चलते चुन्नी लाल ने 5वीं के बाद ही पढ़ाई छोड़ दी, जिसके बाद वह अपने पिता के काम में हाथ बंटाने लगे।

इसके बाद फिर 1959 में उन्होंने दिल्ली के कीर्तिनगर में (महाशियन दी हट्टी) कंपनी फैक्ट्री खोली। और फिर कुछ समय बाद करोल बाग में भी एक दूकान खोल ली।

इसके बाद देखते ही देखते वह दुनियाभर में मसलों के किंग के नाम से फेमस हो गए। आज एमडीएच की देशभर में 15 फैक्ट्री हैं।

बताया जाता है कि अपने शुरूआती दिनों में चुन्नी लाल ने 'शीशे' का करोबार किया लेकिन वह चला नहीं। फिर उन्होंने फर्नीचर, साबुन बेचे, हार्डवेयर की दुकान खोली। लेकिन वहां भी इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। जब जाके इन्होने अपने पिता की दुकान 'महाशियां दी हट्टी' पर काम करना शुरू कर दिया।

टॅग्स :दिल्लीdelhi