करेला खाने के फायदे, इन बीमारियों से होगा बचाव, शरीर रहेगा फिट और स्वस्थ

By संदीप दाहिमा | Published: March 1, 2021 04:05 PM2021-03-01T16:05:17+5:302021-03-01T16:18:44+5:30

Next

करेले को स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक बताया गया है, करेला खाने से आप कई छोटी-छोटी बीमारियों से अपना बचाव कर सकते हैं।

पेट से जुड़ी समस्याओं में करेला खाना बहुत लाभदायक है, करेले के जूस और करेले की पत्तियां और छिलका खाना भी बहुत लाभदायक होता है।

शरीर पर घाव और फोड़े होने पर करेले की जड़ को घिसकर लगाने से बहुत लाभ मिलता है।

पथरी होने पर मरीज को करेले का रस पिलाया जाए तो इससे बहुत फायदा मिलता है।

कान में दर्द होने पर भी करेले की रस की कुछ बूंदे आप कान में डाल सकते हैं।