Coronavirus: कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा सकती हैं ये 8 बातें, इन्हें अपनाकर करें वायरस से बचाव

By संदीप दाहिमा | Published: May 26, 2020 06:14 AM2020-05-26T06:14:55+5:302020-05-26T06:14:55+5:30

Next

खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें

छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखें

छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें

फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचें

मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें

अपने घर में दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायें

सफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स पहनें

किसी भी तरह के पशु उत्पाद को हाथ लगाने के बाद हाथों को धोयें