कोरोना के इलाज में कितनी कारगर है Remdesivir ? जानें कीमत और जरूरी बातें

By संदीप दाहिमा | Published: April 22, 2021 07:09 AM2021-04-22T07:09:39+5:302021-04-22T07:09:39+5:30

Next

यह दवा इंजेक्शन के रूप में आती है। यह SARS-CoV-2 वायरस के इलाज के लिए FDA द्वारा अनुमोदित पहली दवा थी। यह अस्पताल में भर्ती वयस्कों और 12 वर्ष की आयु के बच्चों और कम से कम 40 किलोग्राम वजन वाले मरीजों को दी जा सकती है। रेमडेसिविर को लेकर कई अध्ययन हुए हैं और उनके रिजल्ट के आधार पर इसे मंजूरी मिली है। परिणामों से पता चला है कि जिन रोगियों को यह दावा दी गई उनके ठीक होने की दर 31% अधिक थी। इतना ही नहीं इससे ठीक होने का औसत समय 10 दिन था जबकि प्लेसबो नाम की दवा से मरीज 15 दिनों में ठीक हुए।

कोरोना के मरीजों को रेमडेसिविर, हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन और पेरासिटामोल जैसी दवाएं दी जा रही हैं। एक अध्ययन में पाया गया है कि एंटीवायरस दवा 'रेमडेसिविर' सार्स-सीओवी-2 से संक्रमित लंगूरों में वायरस की मात्रा कम करता है और उन्हें फेफड़ों का रोग नहीं होने देता।

दवा जर्नल 'नेचर' में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के मरीजों को शुरू में ही यह दवा देने से उन्हें निमोनिया नहीं होता। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि रेमडेसिविर का दायरा काफी व्यापक है और यह पशुओं में सार्स-सीओवी और मेर्स-सीओवी में संक्रमण को रोकने में काफी प्रभावी साबित हुई है।

जर्नल 'नेचर' में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के मरीजों को शुरू में ही यह दवा देने से उन्हें निमोनिया नहीं होता। अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया कि रेमडेसिविर का दायरा काफी व्यापक है और यह पशुओं में सार्स-सीओवी और मेर्स-सीओवी में संक्रमण को रोकने में काफी प्रभावी साबित हुई है।

उन्होंने बताया कि दवा का परीक्षण कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों में किया जा रहा है। अनुसंधानकर्ता एमी डी विट और उनके सहयोगियों ने रेमडेसिविर के प्रभाव का बंदरों की पुरानी प्रजाति पर अध्ययन किया और पाया कि जिन लंगूरों को यह दवा दी गई उनमें सांस संबंधी बीमारी के लक्षण नहीं पाए गए और उनके फेफड़ों को भी कम क्षति पहुंची है।

रेमडेसिविर एक एंटीवायरल दवा है जिसका इस्तेमाल वायरल संबंधी रोगों में किया जाता है। अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक बायोटेक कंपनी का कहना है कि इसकी प्रायोगिक दवा रेमडेसिविर को कोविड-19 से मामूली रूप से बीमार, अस्पताल में भर्ती मरीजों को पांच दिन तक देने पर लक्षणों में सुधार देखा गया है।

वनइंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के बढ़ते मरीजों को राहत देते हुए केंद्र ने रेमडेसिविर की कीमतों में लगभग 2,000 रुपये की कटौती की है। अब दवा 899 रुपये में खरीदी जा सकती है। हालांकि कई कई फार्मा कंपनियों ने पहले से इसकी कीमतें महंगी की हुयी थी जिसमें कटौती होने के बाद भी यह दवा ३ हजार रुपये तक मिल सकती है।