घर की सफाई में इन चीजों को साफ करना कत्तई न भूलें, बीमारी फैलाने में देती हैं बड़ा योगदान

By ललित कुमार | Published: August 17, 2018 03:49 PM2018-08-17T15:49:40+5:302018-08-17T15:49:40+5:30

Next

घर की सफाई करते समय हम अक्सर छोटी छोटी चीजों को साफ करना भूल जाते हैं, जी हाँ घर में लगे दरवाजों के हैंडल पर सफाई के समय हमारा ध्यान नहीं जाता है, लेकिन बैक्‍टीरियल बीमारियां दरवाजों के हैंडल पर जमा कीटाणुओं से ही फैलती है।

टीवी का रिमोट हम रोजाना इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन इसको साफ़ भी हमें ही करना है, जी हाँ कई बार गंदे हाथों से भी रिमोट को यूज़ करते हैं, जिसकी वजह से रिमोट पर कीटाणुओं जमा होना शुरू हो जाते हैं।

इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट की तरह डिशवॉशर की सफाई को ध्यान में रखना भी बेहद जरुरी है।

अगर आप अपने घर में एयर फिल्‍टर का इस्तेमाल करते हैं, इस बात का खास तौर पर ध्यान की 30 से 50 दिन के अंदर उनके फिल्‍टर की सफाई करना भी जरुरी है।

बर्तनों को साफ करने के बाद, इस्तेमाल किए गए स्पॉन्ज को भी साफ करना जरुरी है, इसे साफ में डुबों के बाद इससे माइक्रोवेव में रखकर फुल पॉवर के साथ चलने से इसमें मौजूद कीटाणु मर जाएंगे।

सबसे ज्यादा जरुरी है टॉयलेट की सफाई, सिर्फ अंदर से ही नहीं बल्कि हफ्ते में कम से कम एक बार अपने टॉयलेट की सफाई बाहर से भी जरूर करें।

रोजाना इस्तेमाल में आने वाले स्विचबोर्ड की सफाई भी उतनी ही जरुरी है, जितनी कि दरवाजों के हैंडल की।