अजवाइन से दूर होता है मोटापा, इन 5 तकलीफों से भी दिलाती है छुटकारा

By धीरज पाल | Published: March 11, 2018 03:00 PM2018-03-11T15:00:05+5:302018-03-11T15:00:05+5:30

Next

मोटापे से परेशान हो चुके लोगों के लिए अजवाइन सबसे कारगर साबित होता है। अजवाइन का उपयोग करके आप अपना मोटापा भी कम कर सकते हैं।

अगर आप काली खांसी से परेशान है तो अजवाइन के रस को सिरका और शहद में मिलाएं। फिर दिन में दो बार इसका सेवन करें। इससे राहत मिलेगी।

गठिया रोगी को अजवाइन के चूर्ण की पोटली बनाकर सेकने से रोगी को दर्द में आराम पंहुचता है। इससे गठिया का रोग ठीक भी हो जाता है।

बंद नाक और सर्दी-जुकाम, इस मौसम में होना आम है। ऐसे में अजवाइन को पीसकर कपड़े में बांध लें और समय-समय पर सूंघें।

अगर किसी कारण से पेट खराब हो जाए तो अजवाइन को चबाकर खाएं और एक कप गर्म पानी के साथ पीएं।