मस्सों से परेशान लोग अपनाए ये 4 आसान टिप्स, मिलेगा हमेशा के लिए छुटकारा

By संदीप दाहिमा | Published: November 7, 2019 10:55 AM2019-11-07T10:55:52+5:302019-11-07T10:55:52+5:30

Next

आजकल ज्यादातर लड़कियां खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखने के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रिटमेंट को फॉलों करती हैं। चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए कई तरह के फेसपैक, फेस ट्रिटमेंट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन चेहरे पर किए गए इस तरह के सारे उपाय फीकें पड़ जाते हैं जब चेहरे पर किसी जगह मस्सा आ जाए।

ये साइज में छोटे से लेकर बड़े होते हैं। हालांकि ये मस्से आपको किसी तरह की हानि नहीं पहुंचाते लेकिन यह आपके लुक को खराब कर सकते हैं, आप इन मस्सों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ घरेलू आसान उपाय।

मस्सों के के लिए प्याज का रस रामबाण होता है। मस्से के ऊपर और उसके आस-पास 20-30 दिन तक प्याज को काटकर रगड़ें। इस उपाय को दिन में दो से तीन बार करें। ऐसा करने से मस्से जड़ से खत्म हो जाते हैं।

आप अभी तक लहसुन खाने के फायदे के बारे में जानते होंगे लेकिन मस्से को हटाने में भी यह काफी मददगार है। लहसुन में पाए जाने वाला एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल स्कीन से चेहरे के मस्से दूर होते हैं। इसके लिए लहसुन की कलियों को छीलकर काट लें। अब इसके टुकड़ों को मस्सों पर रगड़ें या फिर इसका पेस्ट बनाकर मस्से पर एक घंटे तक लगाकर रखें। थोड़ी देर बाद इसे साफ पानी से धो लें। इस उपाय को दिन में दो बार करें।

मस्से को हटाने में केले का छिलका बहुत फायदेमंद हो सकता है। सेहत बनाने के लिए केला जितना असरकारक है ठीक उसी तरह उसका छिलका भी चेहरा खिलाने के लिए फायेदमंद है। केले का छिलका मस्से को सुखा देता है। इसके लिए रात को मस्से पर केले के छिलके को रखकर उस पर कपड़ा बांध लें। ऐसा तब तक करें जब तक मस्सा साफ न हो जाए।

मस्सा हटाने के लिए आप बेकिंग सोडे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मस्सा हटाने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदें कैस्टर ऑयल डालकर इस पेस्ट को मस्से में लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इसके बाद पेस्ट को धो के साफ कर लें। एक महीने बाद आपको मस्सों से छुटकारा मिल जाएगा।