COVID-19: ब्रिटेन में दोगुनी रफ्तार से फैल रहा है कोरोना वायरस का 'नया प्रकार', जानिये WHO ने क्या कहा

By उस्मान | Published: December 15, 2020 08:58 AM2020-12-15T08:58:01+5:302020-12-15T09:02:14+5:30

Next

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में जबरदस्त वृद्धि होने और कोरोना वायरस के एक नए प्रकार की पहचान हुई है. ब्रिटेन की सरकार ने संसद में इस बाबत घोषणा की। कोरोना वायरस का यह नया प्रकार ''बेहद तेजी'' से प्रसार के लिए जिम्मेदार है।

स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों को बताया कि इन इलाकों में केवल सात दिन में इस घातक वायरस संक्रमण के मामले दोगुने की दर से बढ़ रहे हैं।

हैंकॉक ने कहा, '' ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए प्रकार की पहचान हुई है जोकि दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड में वायरस के तेज प्रसार का कारण हो सकता है।'' उन्होंने कहा कि इस नए प्रकार से संबंधित करीब 1000 मामलों की पहचान विशेषज्ञों ने की है।

एनबीसी न्यूज के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि ब्रिटेन में जो कोरोना वायरस का न्य प्रकार देखने को मिला है उसे लेकर इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह मौजूदा प्रकार के वायरस से अलग तरह का व्यवहार करता है।

डब्ल्यूएचओ के शीर्ष आपात विशेषज्ञ माइक रयान ने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि इंग्लैंड में 1,000 व्यक्तियों में न्य वायरस देखने को मिला है. हम इसे गंभीरता से ले रहे हैं। हमने कई वेरिएंट देखे हैं, यह वायरस समय के साथ विकसित और बदलता है।

हैंकॉक ने संसद को एक बयान में कहा, 'हमने कोरोना वायरस के एक नए संस्करण की पहचान की है, जो इंग्लैंड के दक्षिण-पूर्व में तेजी से फैलने से जुड़ा हो सकता है। प्रारंभिक विश्लेषण से पता चलता है कि यह संस्करण मौजूदा वेरिएंट की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, 'हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि संस्करण में गंभीर बीमारी होने की संभावना है ऐसा भी नहीं माना जा सकता कि यह वैक्सीन का जवाब देने में विफल हो जाएगा।

नॉटिंघम विश्वविद्यालय में आणविक विषाणु विज्ञान के प्रोफेसर जोनाथन बॉल ने कहा कि कई वायरस में आनुवंशिक जानकारी बहुत तेजी से बदल सकती है और कभी-कभी ये परिवर्तन वायरस को लाभ पहुंचा सकते हैं.