Coronavirus: कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनाएं ये 8 आसान उपाय, भूलकर भी न करें नजरअंदाज

By संदीप दाहिमा | Published: May 24, 2020 06:12 AM2020-05-24T06:12:23+5:302020-05-24T06:12:23+5:30

Next

खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें।

छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखें।

इस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें।

फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचें।

मीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें।

मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें।

अपने घर में दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायें।

सफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स पहनें।