सही हुए मरीजों को दोबारा हो सकता है कोरोना वायरस, इसलिए इन 10 बातों का रखें ख्याल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 14, 2020 06:17 AM2020-04-14T06:17:14+5:302020-04-14T06:17:14+5:30

Next

कोरोना वायरस के लक्षण और इसके फैलने को लेकर कई अध्ययन हो चुके हैं और अभी तक नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में एक अध्ययन में यह दावा किया गया था कि किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण दोबारा विकसित हो सकते हैं। चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने के बाद भी रोगी को अपने घर में बिल्कुल अलग थलग अकेले जिंदगी गुजारनी होती है, क्योंकि अभी यह दावा नही किया जा सकता है कि ठीक हो गया व्यक्ति दोबारा इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आयेगा या नहीं।

डॉक्टर ने बताया कि उनकी कोशिश यही रहती है कि ठीक हुए मरीजों को एंबुलेंस से ही घर छोड़ा जाए। जो लोग अपनी गाड़ी में जाना चाहते हैं उनकी गाड़ी को हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन स्प्रे कर सैनिटाइज कराया जाता है।

घर पहुंचने के बाद अपनी गाड़ी को फिर से साफ कर सैनीटाइज करें

घर जाकर सबसे पहले नहाएं

कपड़ों को 0.5 फीसद ब्लीचिंग पाउडर डालकर 70 डिग्री सेल्सियस पर गर्म किए हुए पानी में धोएं

मोबाइल, लैपटॉप, घड़ी ,चश्मा आदि को भी सैनिटाइज करें 

घर में उन्हें एक कमरे में 14 दिन तक पृथक वास में रहने की कड़ी हिदायत दी जाती है 

घर पर रहने के दौरान भी उन्हें अकेले कमरे में रहना पड़ेगा

हमेशा खाना डिस्पोजल बर्तनों में खाना खाएं 

हमेशा मास्क पहने रहना होगा

पहने हुये कपड़ों को अलग रखना होगा, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा