Coronavirus: ये हैं कोरोना वायरस के 5 नए लक्षण, हर पांच में से एक मरीज में दिख रहे हैं

By संदीप दाहिमा | Published: November 6, 2020 08:07 PM2020-11-06T20:07:44+5:302020-11-07T06:24:04+5:30

Next

कोरोना वायरस के आम लक्षणों में सांस में कमी, थकान, बुखार और खांसी शामिल हैं। अभी तक इन लक्षणों के आधार पर ही मरीज की पहचान हो रही थी। लेकिन अब वायरस के लक्षण बदल गए हैं। एक नए अध्ययन के अनुसार, कोरोना वायरस के पांच में से एक मरीज में यानी 20 प्रतिशत मरीजों में गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण दिखाई दे सकते हैं

कोरोना के आम लक्षणों में बुखार, सूखी खाँसी, थकान आदि शामिल हैं।

कोरोना के सामान्य लक्षणों में दर्द एवं पीड़ा, गले में खराश, दस्त, आँख आना, सरदर्द, स्वाद या गंध का नुकसान, त्वचा पर एक दाने, या उंगलियों या पैर की, उंगलियों के मलिनकिरण आदि शामिल हैं।

कोरोना के गंभीर लक्षणों में सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ और सीने में दर्द या दबाव महसूस होना शामिल हैं।

यदि आपको ऊपर बताये गए गंभीर लक्षण हैं, तो आप तत्काल चिकित्सा की तलाश करें। हमेशा अपने डॉक्टर या स्वास्थ्य सुविधा पर जाने से पहले फोन करें।

कश्मीर रीडर की एक रिपोर्ट के अनुसार इन्फ्लूएंजा एक्सपर्ट डॉक्टर निसार उल हसन ने कहा, 'कई मरीजों में स्ट्रोक, तंत्रिका संबंधी समस्याएं या मेंटल रिलेटेड विकार देखने को मिल रहे हैं और उनमें श्वसन या फेफड़ों से जुड़ा कोई लक्षण देखने को नहीं मिला है, उन्होंने कहा, 'बुजुर्गों में अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु होने की दर सबसे अधिक होती है, लेकिन उनमें सामान्य लक्षण नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भ्रम के साथ आते हैं जो उन्हें कोविड-19 संक्रमण होने का एकमात्र संकेत है। उन्होंने कहा, 'हम मरीजों को हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर को कोरोना वायरस के सबसे बड़े दुष्प्रभाव के रूप में देखते हैं। लेकिन ऐसे कई मरीज हैं जो मतली, उल्टी और दस्त जैसे लक्षणों के साथ आते हैं।