Coronavirus: हाथों को धोते समय बिल्कुल न करें ये 4 गलतियां, जानें सही तरीका

By संदीप दाहिमा | Published: April 17, 2020 06:15 AM2020-04-17T06:15:40+5:302020-04-17T06:15:40+5:30

Next

स्टेप 1: साबुन लगाकर सर्कुलेशन मोशन में अपनी हथेलियों को एक साथ रगड़ें।

स्टेप 2: अपने हाथों के पीछे से भी रगड़ें।

स्टेप 3: अपनी उंगलियों के अंदर और अपने नाखूनों के नीचे से भी रगड़ें।

स्टेप 4: उंगलियों को बीच में फंसाकर रगड़ें।

अपने हाथों पर साबुन लगाने से पहले पानी से गीला कर लें। साबुन और पानी का एक साथ इस्तेमाल न करें, इससे साबुन सही तरह नहीं लगता है। साबुन एक ऐसा पदार्थ है, जो आपके हाथ से बैक्टीरिया को साफ करने में मदद करता है। इसके लिए आप लिक्विड साबुन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि सामान्य तौर पर लोग सिर्फ 6 सेकंड ही अपने हाथों को धोते हैं जबकि कोरोना से बचने के लिए 20 सेकंड की सिफारिश की गई है।