कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर इन 5 लक्षणों पर रखें नजर

By संदीप दाहिमा | Published: April 29, 2021 07:08 AM2021-04-29T07:08:01+5:302021-04-29T07:08:01+5:30

Next

गंध या एनोस्मिया और स्वाद की भावना का नुकसान कोरोना के सबसे आम लक्षणों में से हैं। आप इन्हें बुखार होने से पहले महसूस कर सकते हैं। यह लक्षण लंबे समय तक भी बना रह सकता है और बीमारी से उबरने के बाद भी रह सकता है।

बुखार कोरोना वायरस के सबसे सामान्य लक्षणों में से एक है।अगर दर्द से राहत देने वाली दवाओं के बाद भी आपका बुखार कम नहीं होता है और ठंड लगना जारी रहता है, तो यह कोरोना का संकेत हो सकता है।

बुखार और खांसी के अलावा, कोरोना पॉजिटिव रोगियों को अक्सर बेहद थका हुआ और कमजोर महसूस होने की शिकायत होती है। हालांकि थकान अन्य वायरल संक्रमणों का भी संकेत हो सकता है, कोरोना वाली थकान से निपटना मुश्किल हो सकता है।

बहुत से लोगों को आम सर्दी या फ्लू होने पर गले में खराश हो सकती है। हालांकि कोरोना के इस लक्षण को समझना मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आपको लगातार खांसी और बुखार के साथ गले में खराश हो रही है, तो यह कोरोना का संकेत हो सकता है।

कई व्यक्तियों में, दस्त और मतली को कॉविड -19 संक्रमण के लक्षण के रूप में आम बताया गया है। इससे गंभीर पेट में ऐंठन और उल्टी हो सकती है। इस लक्षण पर नजर रखें।