महिलाओं में STD के हैं ये 6 लक्षण दिखें, तो तुरंत करें डॉक्टर से सम्पर्क

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 4, 2018 09:57 AM2018-04-04T09:57:55+5:302018-04-04T09:57:55+5:30

Next

एसटीडी के दौरान डिस्चार्ज पीले या हरे रंग का हो रहा है और स्मेल भी कुछ अलग आ रही है, तो समझ लीजिए कुछ गड़बड़ है।

अगर पर्याप्त पानी पीने के बावजूद ऐसा हो रहा है, तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि यह एसटीडी का लक्षण हो सकता है।

अगर आपको हमेशा निचले हिस्से यानी योनी के आसपास खुजली होती रहती है, तो हो सकता है ऐसा एसटीडी की वजह से हो रहा हो।

इस स्थिति में आपको सिफिलिस की समस्या हो सकती है जिस वजह से आपके हथेलियों, पैरों और धड़ के ऊपर रेड रैशेष हो सकते हैं।

अगर आप हमेशा सेक्स के दौरान तेज दर्द और बेचैनी महसूस करती हैं, तो यह संकेत है कि कुछ गड़बड़ है।

पीरियड्स के दौरान दर्द होना आम बात है लेकिन नियमित रूप से इस तरह का दर्द महसूस करती हैं, तो संभव है ऐसा एसटीडी की वजह से हो।