चावल खाने के फायदे, मोटापा और ब्लड प्रेशर के लिए लाभदायक

By संदीप दाहिमा | Published: February 25, 2021 06:10 PM2021-02-25T18:10:17+5:302021-02-25T18:15:00+5:30

Next

पाचन के चावल खाना बहुत अच्छा होगा है, इसमें फाइबर भरपूर होता है और ये कब्ज की परेशानी को दूर करता है साथ ही पाचन सिस्टम को नियंत्रित करता है।

मोटापा कम करने में भी चावल मदद करता है, चावल फैट को कम करने में लाभकारी है, इसमें सोडियम और कोलेस्ट्रोल की मात्रा कम पाई जाती है जो की वजन बढ़ने से रोकती है।

ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर के मरीजों के लिए चावल अच्छी डाइट साबित हो सकता है क्यों की ये ब्लड शुगर लेवल को कम करता है साथ ही ब्लड प्रेशर से लड़ने में सहायक है।

चावल ऊर्जा का एक अच्छा स्रोत है, चावल खाने से आपको थकावट कम महसूस होती है चावल में मौजूद कार्बोहाइड्रेट शरीर में जाकर उर्जा में बदल जाता है।

ब्राउन चावल सफेद चावल की तुलना में ज्यादा बेहतर विकल्प है, आप ब्राउन राइस, व्हाइट राइस, रेड राइस, ब्लैक राइस किसी को भी अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं बस आपको इसकी मात्रा संयमित रखनी होगी।