गंजे पुरुषों को है कोरोना वायरस से संक्रमित होने का सबसे अधिक खतरा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

By मनाली रस्तोगी | Published: June 6, 2020 01:47 PM2020-06-06T13:47:23+5:302020-06-06T13:47:23+5:30

Next

पूरे विश्व को कोरोना वायरस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ऐसे में आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं। इस घातक वायरस ने दुनिया में अब तक कुल 68 लाख लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं, अमेरिका इस समय कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मर झेल रहा है।

भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

देश में भले ही लॉकडाउन अपने पांचवें चरण में पहुंच गया हो, लेकिन इसके बावजूद रोगियों की संख्या अभी भी बढ़ रही है।

भारत अब इटली को पछाड़ते हुए कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित छठा देश बन गया है। ऐसे में पिछले 24 घंटों में खतरनाक आंकड़ों के साथ मरीजों की संख्या में भी वृद्धि रिकॉर्ड की गई है।

देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 9,887 नए मरीज सामने आने के साथ ही कोविड-19 के मामले 2,36,657 हो गए हैं। भारत में शनिवार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 294 मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 6,642 हो गई है।

अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा है कि गंजे पुरुषों में कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण का खतरा ज्यादा है। वैसे इसे लेकर दो रिसर्च सामने आई हैं।

पहली रिसर्च स्पेन के अस्पताल में 41 कोरोना पॉजिटिव मरीजों पर की गई, जिसमें से 71 फीसदी मरीज गंजे थे।

वहीं, अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी में प्रकाशित हुई दूसरी स्टडी में 122 पुरुषों को शामिल किया गया।

दूसरी स्टडी में यह बात सामने ये कि 122 में से 79 प्रतिशत कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज गंजे थे।

ब्राउन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता कार्लोस वैम्बियर का कहना है कि गंजेपन का संबंध कोरोना संक्रमण होने और स्थिति गंभीर होने से जुड़ा हुआ है।

शोधकर्ताओं का मानना है कि पुरुषों में गंजेपन का कारण होने वाला सेक्स हार्मोन कोरोना वायरस के संक्रमण की क्षमता बढ़ा भी सकता है।

शोधकर्ताओं का दावा है कि इस तरह के हॉर्मोन पुरुषों में दवाओं की प्रभावशीलता को कम करते हैं और मरीजों को गंभीर रूप से बीमार बनाते हैं।