बरसात में इन 5 सब्जियों को खाने से बचें, नहीं तो बीमार पड़ सकते हैं आप

By संदीप दाहिमा | Published: July 1, 2022 06:41 AM2022-07-01T06:41:16+5:302022-07-01T06:41:16+5:30

Next

पालक बरसान के दिनों में नहीं खाना चाहिए क्यों की इन दिनों में पालक में छोटे-छोटे कीड़े होते हैं, इसलिए बरसात के मौसम में पालक खाने से बचे।

पत्तागोभी खाने में काफी स्वादिष्ट तो होती है मगर बारिश के दिनों में इसमें भी बारीक कीड़े हो सकते हैं जो हमें बीमार कर सकते हैं इसलिए गोभी खाने से परहेज करें।

मशरूम जितनी देखने में अच्छी होती है उतनी खाने में भी, मगर मशरूम बारिश के मौसम में नहीं खानी चाहिए क्यों की इन दिनों मशरूम वातावरण के कारण जल्दी खराब हो जाती हैं और हमें इसे खाने से बचाना चाहिए।

बारिश के मौसम में टमाटर खाना स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकता है, इसके ज्यादा सेवन से स्किन से जुड़ी परेशानी हो सकती है।

बैंगन जितना खाने से स्वादिष्ट होता है बरसात के दिनों में बैंगन हमें बीमार बना सकता है, इन दिनों इसमें कीड़े लग सकते हैं।