मच्छर के काटने से होने वाली खुजली को तुरंत शांत करती हैं ये 5 चीजें

By संदीप दाहिमा | Published: September 17, 2018 05:54 PM2018-09-17T17:54:13+5:302018-09-17T17:54:13+5:30

Next

मच्छर के काटने पर उस जगह एंटी-हिस्टामिन क्रीम या लोशन लगा लें। ऐसा इसलिए क्योंकि मच्छर खून चूसते समय अपने डंक की मदद से व्यक्ति के शरीर में प्रोटीन को प्रवेश करवा देते हैं।

एक नींबू के टुकड़े करके उसे प्रभावित स्थान पर धीरे-धीरे मलते हुए नींबू का रस वहां लगाएं। सिट्रिक एसिड में थोड़े खुजलीशामक गुण पाए जाते हैं जो मच्छर के काटने पर होने वाली खुजली को कम करते हैं।

मच्छर की खुजली मिटाने के लिए ओटमील का थोडा सा पेस्ट बनाकर उसे प्रभावित जगह पर लगायें। इस पेस्ट को लगाने के बाद सूखने दें। जब यह पेस्ट सूख जाए तो उसे धोकर साफ कर लें।

मच्छर के काटने पर होने वाली खुजली को कम करने के लिए शहद को प्रभावित जगह पर लगाएं। ऐसा करने से आपको खुजली से तुरंत राहत मिलेगी।

एक कॉटन बॉल को एप्पल साइडर विनेगर में डुबाकर मच्छर के दंश वाले स्थान पर लगायें। इसे थोड़ी देर वहीं लगा रहने दें। ऐसा करने से दर्द और खुजली कम करने में मदद मिलेगी।