नवरात्रि में पान के पत्तों से करें स्किन की केयर, ये हैं आसान से 6 तरीके

By संदीप दाहिमा | Published: October 12, 2018 11:38 AM2018-10-12T11:38:18+5:302018-10-12T11:38:18+5:30

Next

पान के पत्तों से बने पेस्ट में थोडा शहद मिलाकर उसे चेहरे पर लगाने से आप को कुछ दिनों में चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा।

शरीर की दुर्गन्ध से पीछा छुड़वाने के लिए आप को नहाने से आधा घंटा पहले पानी में एक पान का पत्ता डाल कर छोड़ना होगा और नहाते वक्त उस पत्ते को पानी में निचोड़ दें ऐसा कुछ दिन लगातार करने से शरीर की दुर्गन्ध से छुटकारा मिलेगा।

अगर आप पान के पत्तों के लेप से पूरे शरीर पर स्‍क्रब करेंगें तो आपको शरीर में निखार के साथ-साथ स्किन ग्लो करने लगेगी।

पान के पत्‍तों का लेप चेहरे पर लगाने से कील और मुंहासों से निजाद मिलता है।

स्किन जलने पर आप अगर पान के पत्तों का लेप लगाए, ये जलन के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

मुंह के छालों से छुटकारा पाने के लिए आप पान के पत्तों को उबालकर उस पानी से मॉउथ वॉश कर सकते हैं। यह छालो और मुंह की बदबू के लिए बहुत लाभदायक है।