Monsoon Tips: बारिश में बाल गीले होने पर इन टिप्स को करें फॉलो, नहीं तो हो सकती है हेयर फॉल की समस्या

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 18, 2019 08:36 AM2019-06-18T08:36:25+5:302019-06-18T08:36:25+5:30

Next

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें बारिश का मौसम बहुत पसंद है और बारिश देखते ही उसमें भीगने को दौड़ पड़ते हैं तो आपको इस मौसम में अपने बालों की एक्स्ट्रा देखभाल करनी चाहिए। क्यूंकि बारिश में बाल भीगने के बाद कमजोर पड़ जाते हैं। बारिश के पानी में मौजूद दूषित कण बालों को रूखा और बेजान बनाते हैं।

साथ ही स्कैल्प को लंबे समय तक टिकने वाला डैंड्रफ दे जाते हैं। बालाओं के कमजोर होने से हेयर फॉल बढ़ जाता हेयर और ग्रोथ रुक जाती है। ऐसा आपके साथ ना हो इसके लिए बारिश में भीगने के ठीक बाद घर लौटते ही आगे बताए जा रहे 5 काम कर लें:

1) बाल सुखाएं: घर आते ही समय पहले अपने बालों को साफ तौलिये से सुखाएं। तौलिए में कुछ देर के लिए बालों को लपेट लें। इससे तौलिया पूरी तरह बालों के पानी को अपने भीतर सोख लेगा। बाल सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल ना करें। इसकी हीट से बाल डैमेज होते हैं

2) नीम के पत्तों का पानी: जब तक आपके बाल सूख रहे हैं उतनी देर में एक पैन में नीम की कुछ पत्तियां डालकर इसे उबाल लें। उबालने के बाद पानी को ठंडा होने दें। इस पानी से अपने बाल धोएं। नीम की पत्तियों में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व स्कैल्प पर होने वाले इन्फेक्शन को पहले ही दूर कर देते हैं

3) हेयर मास्क: नीम के पानी से बाल धोने के बाद अपने रेगुलर शैम्पू से हेयर वॉश करें। आप चाहें तो इससे पहले बालों में कोई हेयर मास्क भी लगा लें। इससे बालों को पोषण मिलेगा। हेयर मास्क को 15-20 मिनट रखने के बाद निकाल दें और फिर बालों को शैम्पू कर लें

4) कंडीशनर: शैम्पू के बाद कंडीशनर लगाना ना भूलें। बारिश के मौसम में बारिश होने के बाद वातावरण में उमस भर जाती है। जिस वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। कंडीशनर से इनके भरपूर मॉइस्चर मिलता है जिनसे कि बालों को फ्रिजी होने से बचाया जा सकता है

5) हेयर कट: बारिश में बाल भीगने के बाद या कुछ ही दिनों के अन्दर हेयर कट कराएं। इससे बारिश के पानी से डैमेज हुए बाल कट जाएंगे और बालों की ग्रोथ में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आएगी। बारिश का पानी बालों में स्प्लिट एंड्स को बढ़ावा देता है जो रूखे, बेजान बालों के साथ हेयर फॉल भी देता है