Beauty Tips: रातों-रात चेहरे पर आ जाएगा निखार, अपनाएं ये 5 असरदार टिप्स

By संदीप दाहिमा | Published: July 9, 2020 06:13 AM2020-07-09T06:13:24+5:302020-07-09T06:13:24+5:30

Next

सुबह उठते ही फेस को सबसे पहले पानी से साफ करें। आप जिस पानी में नहाते हों उससे फेस धोने से पहले भी ठंडे पानी से चेहरे को धोएं। इससे रात भर आपके चेहरे पर जो ऑयल जमा है जो गंदगी जमा है वो निकल जाएगी। साथ ही आपका चेहरा फ्रेश हो जाएगा।

मुल्तानी मिट्टी आपके फेस को अंदर से ग्लो करती है और ठंडा करती है। साबुन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करने से आपका चेहरा ड्राई हो सकता है। इसलिए चेहरे पर साबुन के बजाय मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इसके साथ थोड़ा सा शहद मिला लें।

अपनी स्किन को दाग-धब्बे से दूर रखने के लिए एक कटोरी में गुलाब जल और नींबू का रस मिला लें। इसमें ग्लिसरी डालकर अच्छे से मिलाएं और एक बोतल में डालकर फ्रिज में रख दें। सुबह उठने के बाद इसे अपने फेस पर लगाएं। फिर कॉटन बॉल से फैला लें। रोजाना इस्तेमाल से आपके चेहरे पर निखार आ जाएगा।

आपकी बॉडी के साथ आपके फेस को डाइड्रेटेड रखना जरूरी है। सुबह उठकर पानी पीने से ना सिर्फ आपकी पाचन की समस्या सही होगी बल्कि आपके फेस पर भी पानी का ग्लो अलग ही दिखेगा। सुबह उठकर आपकी पानी पीने की आदत आपके फेस का ग्लो बढ़ा देगी।

वैसे तो डेली लाइफ में कम से कम 25 मिनट की एक्सरसाइज बहुत जरूरी होती है मगर आप बहुत बिजी रहती हैं तब भी खुद की एक्सरसाइज के लिए वक्त जरूर निकालें। आप चाहें तो पांच से दस मिनट अपने फेस मसाज को भी दे सकती हैं इससे भी आपके फेस पर अलग निखार आएगा।