गुजरात: घोड़ा चढ़ने पर 21 वर्षीय दलित युवक को मिली दर्दनाक मौत, 3 आरोपी गिरफ्तार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 9, 2018 09:42 AM2018-04-09T09:42:24+5:302018-04-09T09:42:24+5:30

Next

गुजरात के भावनगर जिले में गुरुवार को एक दलित की हत्या का मामला सामने आया है।

पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर क्षत्रिय समुदाय के तीन लोगों घोड़ा रखने और घुड़सवारी करने की वजह से इस घटना को अंजाम दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदीप राठौर ने कुछ महीने पहले ही एक घोड़ा खरीदा था। इसके बाद से ही गांव के कुछ लोग उससे धमकियां दे रहे थे।

प्रदीप के पिता कालुभाई राठौर ने कहा मीडिया को बताया कि प्रदीप धमकियों के डर से घोड़ा बेचने को तैयार हो गया था।

प्रदीप के पिता ने मीडिया से कहा कि जब वो मामले की शिकायत लेकर पुलिस ने पास पहुंचे तो पुलिस ने केस दर्ज करने से इनकार कर दिया।

जिसके बाद शुक्रवार को मृतक के परिजनों और अन्य निवासियों ने विरोध किया तब जाकर पुलिस ने हत्या के सिलसिले में पूछताछ की।

टॅग्स :गुजरातGujarat