विराट कोहली और टीम इंडिया ने ग्राउंड में बहाया पसीना, देखें न्यूजीलैंड के बेसिन रिजर्व स्टेडियम से प्रैक्टिस की तस्वीरें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरवात 21 फरवरी से होने वाली है।

दोनों ही टीमें वेलिंगटन पहुंच चुकी हैं और ग्राउंड में पसीना बहा रही हैं।

विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रैक्टिस की तस्वीर शेयर की है।

विराट कोहली ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है, 'गुड सेशन आउट इन द मिडिल #NZvIND'

फोटो में कोहली के साथ टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे भी फील्डिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं।

विराट कोहली की इस तस्वीर पर कुछ ही घंटो में करीब 1.3 मिलियन लाइक्स आ चुके हैं।

साथ ही विराट कोहली ने बुधवार को संकेत दिये कि वरिष्ठ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा टीम के तीन विशेषज्ञ तेज गेंदबाज हो सकते हैं जबकि छठे स्थान के बल्लेबाज हनुमा विहारी पांचवें गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन अकेले विशेषज्ञ फिरकी गेंदबाज हो सकते हैं जबकि रविंद्र जडेजा की हरफनमौला प्रतिभा को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।