ICC World Cup में इन 10 गेंदबाजों का है जलवा, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट

वर्ल्ड कप इतिहास में ग्लेन मैकग्रा सबसे सफल गेंदबाजों में गिने जाते हैं और वो दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने विश्व कप में 70 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने चार वर्ल्ड कप में खेले 39 मैचों में 71 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।

वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 5 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है और 40 मैचों में 68 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।

पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम ने वर्ल्ड कप इतिहास के 5 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। अकरम ने 1987 से 2003 तक वर्ल्ड कप में खेले 38 मैचों में 55 विकेट अपने नाम किए हैं।

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने 1996 से 2007 के बीच चार विश्व कप में हिस्सा लिया। उन्होंने वर्ल्ड कप में खेले 31 मैचों में 49 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।

वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का नाम है। 2003 से 2011 तक तीन विश्व कप में हिस्सा लेने वाले जहीर ने 23 मैचों में 44 विकेट चटकाए हैं।

भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जवागल श्रीनाथ वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। साल 1992 से 2003 के बीच चार वर्ल्ड कप में खेले 34 मैचों 44 विकेट लिए।

वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाजों में श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा सातवें नंबर पर हैं। मलिंगा ने 2007 से 2015 के बीच खेले 22 मैचों में कुल 43 विकेट लिए हैं। मलिंगा इस बार भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल हैं और वो विकेटों की संख्या बढ़ा सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड वर्ल्ड कप के सफल गेंदबाजों में आठवें नंबर पर हैं। 1992 से 2003 के बीच खेले 25 मैचों डोनाल्ड ने कुल 38 विकेट लिए हैं।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब ओरम इस सूची में नौवें स्थान पर मौजूद हैं। 2003 से 2011 के बीच खेले 23 मैचों में जैकब ने कुल 36 विकेट चटकाए हैं।

वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी दसवें नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने 2003 से 2015 के बीच वर्ल्ड कप में खेले 32 मैचों 36 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है।