T20 World Cup: विश्व कप में मिले कैप्टन कूल धोनी और टी20 किंग क्रिस गेल, बीसीसीआई ने तस्वीर की साझा

भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी और वेस्टइंडीज के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने दुबई में यादगार मुलाकात की।

सुपर 12 टीमें चल रहे टी 20 विश्व कप 2021 के लिए तैयार हैं। धोनी को टीम इंडिया के मेंटर के रूप में चुना गया है। गेल वेस्टइंडीज के लिए खेलेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभ्यास मैच में इंग्लैंड पर भारत की जीत के बाद "दो दिग्गजों" की तस्वीरें साझा कीं।

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "दो दिग्गज। एक यादगार पल। जब धोनी और विराट। टीमइंडिया टी20 वर्ल्ड कप।"

दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी टी20 विश्व कप के लिये ‘मेंटर’ के तौर पर रविवार को भारतीय टीम से जुड़ गये। चेन्नई सुपर किंग्स ने दो दिन पहले उनकी अगुवाई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपना चौथा खिताब जीता था।

धोनी को पिछले महीने इस नयी भूमिका के लिये नियुक्त किया गया था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने धोनी की मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ दो तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘किंग क्राउन महेंद्र सिंह धोनी का नयी भूमिका में भारतीय टीम में वापसी पर जोरदार स्वागत।’’

भारत के सबसे सफल कप्तान 40 वर्षीय धोनी केवल टी20 विश्व कप के दौरान ही इस भूमिका में रहेंगे।  (सभी फोटो बीसीसीआई)