सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका ने बेटे को दिया जन्म, सामने आई पहली तस्वीर

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना की वाइफ प्रियंका ने सोमवार (23 मार्च) को बेटे को जन्म दिया है। (फोटो सोर्स- सुरेश रैना ट्विटर)

सुरेश रैना ने यह खुशखबरी सोशली मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी। (फोटो सोर्स- lokmat.com)

रैना ने वाइफ और न्यू बॉर्न बेबी के साथ ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने बेटे का नाम भी बता दिया है। रैना ने अपने बेटे का नाम 'रियो रैना' रखा है। (फोटो सोर्स- lokmat.com)

सुरेश रैना ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- "सभी चीजों की नई शुरुआत - आश्चर्य, आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया! हमें अपने बेटे और ग्रेसिया के छोटे भाई का स्वागत करते हुए गर्व है- रियो रैना। हो सकता है कि वह सीमाओं से परे हो और सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए।"" (फोटो सोर्स- lokmat.com)

इस कपल के घर साल 16 मई 2016 को बेटी का जन्म हुआ था, जिसका नाम ग्रेसिया रैना है। (फोटो सोर्स- lokmat.com)

सुरेश रैना की शादी 3 अप्रैल 2015 को प्रियंका चौधरी के साथ हुई थी। (फोटो सोर्स- lokmat.com)

कोरोना वायरस के कारण आईपीएल स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में सुरेश रैना के पास अपनी पत्नी, बेटी और बेटे को समय देने का मौका है। (फोटो सोर्स- lokmat.com)

पिता बनने की खबर लगते ही दुनियाभर के फैंस और साथी क्रिकेटर सुरेश रैना को मुबारकबाद दे रहे हैं। (फोटो सोर्स- lokmat.com)

कुछ वक्त पहले ही सुरेश रैना ने इच्छा जाहिर की थी कि वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2020 में टीम इंडिया के लिए खेलना चाहते हैं। (फोटो सोर्स- lokmat.com)

रैना ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मैच 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। (फोटो सोर्स- lokmat.com)

सुरेश रैना की शादी 3 अप्रैल 2015 को प्रियंका चौधरी के साथ हुई की थी। (फोटो सोर्स- lokmat.com)

सुरेश रैना की एक बेटी ग्रेसिया हैं, जिनका जन्म 2016 में हुआ था। (फोटो सोर्स- lokmat.com)