5 साल बाद सचिन तेंदुलकर उतरे बैटिंग करने, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाया

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रविवार को जब बैटिंग के लिए मैदान पर उतरे तो दुनिया भर के फैंस की नजरें उन पर ही टिक गईं।

सचिन ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के पीड़ितों की मदद के लिए मेलबर्न जंक्शन ओवल आयोजित होने वाले बुशफायर चैरिटी मैच में पारी ब्रेक के दौरान एक ओवर की बैटिंग के लिए उतरे।

सचिन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पैरी (Ellyse Perry) के सोशल मीडिया पर शनिवार को उनकी गेंदबाजी का सामना करने का चैलेंज दिया था। जिसके बाद उनके खिलाफ बैटिंग के लिए उतरे।

इस पर तेंदुलकर ने तुरंत जवाब में कहा, हां मैं यह बिल्कुल करंगा, हालांकि डॉक्टर ने कंधे की चोट के चलते ऐसा कुछ करने से मना किया है, फिर भी मैं मैदान में एक ओवर खेलने उतरुंगा।'

इस ओवर की चार गेंदें पैरी ने फेंकी जबकि आखिरी दो गेंदें एनाबेल सदरलैंड ने फेंकी। 

सचिन ने पहली गेंद जो शॉर्ट ऑफ लेंथ थी उसे फाइन लेग की तरफ बाउंड्री के बाहर भेज दिया, उन्होंने अगली पांच गेंदों पर मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हुए फैंस को पुराने दिनों की याद दिला दी।

इस दौरान सचिन और पैरी समेत सभी खिलाड़ी इस मजेदार खेल का लुत्फ उठाते नजर आए।

बुशफायर चैरिटी मैच रिकी पोंटिंग इलेवन और एडम गिलक्रिस्ट इलेवन के बीच खेला गया। सचिन रिकी पोंटिंग इलेवन की पारी के बाद ब्रेक के दौरान एक ओवर खेलने उतरे।